स्त्री के भगोष्ठ की सूजन
Mahila ke Bhagoshth ki Sujan
1. एपिस- स्त्री के भगोष्ठों में सूजन आने पर, उनमे डंक के लगने जैसा दर्द होना, लालपन तथा गर्मी महसूस होना जैसे लक्षणों में एपिस औषधि की 6 या 30 शक्ति लाभदायक रहती है।
2. कोवक्स-कैक्टाई- स्त्री के भगोष्ठों में सूजन आना, गर्मी सी महसूस होना, रोगी स्त्री से अपने भगोष्ठों पर कपड़ा तक बर्दाश्त नहीं होता है। इस तरह के लक्षणों में उसे कोवक्स-कैक्टाई औषधि की 3x मात्रा या 6x मात्रा देना लाभकारी रहता है।
3. गौसिपियम- भगोष्ठों में सूजन आ जाती है, खुजली होती रहती है जैसे लक्षणों में गौसिपियम औषधि के रस या 6 शक्ति का प्रयोग करना लाभदायक रहता है। स्त्री को जब महसूस होता है कि उसका मासिकस्राव आने वाला है लेकिन आता नहीं है जैसे लक्षणों में भी ये औषधि लाभकारी रहती है। इस औषधि के सेवन से स्त्रियों का मासिकधर्म खुलकर आता है।
0 Comments