गर्भाशय के आस-पास के भाग में सूजन आना
Garbhashaya ke Aas-Paas ke Bhag me Sujan Aana
गर्भाशय के आस-पास के भाग में सूजन आने पर विभिन्न औषधियों का प्रयोग-
1. बेलाडोना- अगर स्त्री के विस्त-गव्हर के कोशिय तंतुओं में सूजन आ जाती है और इस सूजन के साथ तपकन और दर्द भी होता है तो रोगी स्त्री को बेलाडोना औषधि की 30 शक्ति का सेवन कराना बहुत ही लाभदायक रहता है।
2. मर्क-सोल- स्त्री के विस्त-गव्हर के कोशिय तंतुओं में सूजन आने पर और इस सूजन के साथ तपकन और दर्द भी होता है तो ऐसे में अगर बेलाडोना औषधि का उपयोग करने पर भी कोई लाभ न हो तो मर्क-सोल औषधि की 30 शक्ति का उपयोग करें।
3. हिपर-सल्फ- स्त्री को मर्क-सोल औषधि देने से अगर विस्त-गव्हर की सूजन में मवाद पड़ जाती है तो उसे हिपर-सल्फ औषधि की 30 शक्ति देनी चाहिए।
4. साइलीशिया- अगर हिपर औषधि के सेवन से वस्ति-गव्हर की सूजन में से पतला सा मवाद निकलने लगता है तो ऐसे में साइलीशिया औषधि की 30 शक्ति देना लाभकारी रहता है।
5. हाइड्रोकोटाइल- अगर विस्त-गव्हर की सूजन में से मवाद गाढ़े रूप में निकलता है तो रोगी स्त्री को हाइड्रोकोटाइल औषधि की 6 शक्ति देना लाभकारी रहता है।
0 Comments