योनि की बदबू
Yoni ki Badbu
योनि की बदबू
1. नीम: नीम 10 ग्राम, अमलतास 10 ग्राम और अडूसा की छाल को 10 ग्राम की मात्रा में लेकर मोटा-मोटा पीसकर लगभग 500 मिलीलीटर पानी में डालकर अच्छी तरह पकायें जब यह आधा रह जाए तब इसके पानी को ठंडा करके योनि को धोने से योनि से बदबू आना बंद हो जाती है।
2. आंवला: आंवला (आमले) को निचोड़कर 20 मिलीलीटर रस में खाण्ड मिलाकर खाली पेट सुबह के समय 7 दिनों तक लगातार पीने से योनि से बदबू आना बंद हो जाती है।
0 Comments