गुप्तांग रोग -योनिरोग
Guptang Rog - Yoni Rog
1. आंवला: जिस स्त्री के गुप्तांग (योनि) में जलन और खुजली हो, उसे आंवले के रस को शहद के साथ सेवन करने से लाभ मिलता है।
2. कुमुदनी: कुमुदनी की जड़ को चावल के धोवन के साथ खिलाने से योनि रोग नष्ट हो जाते हैं।
3. नीम: नीम के पत्तों को उबालकर उसमें सेंधानमक मिलाकर गुप्तांग (योनि) में पिचकारी देने से योनि रोग मिट जाते हैं।
4. फिटकरी: फिटकरी अथवा त्रिफला (हरड़, बहेड़ा, आंवला) को पानी में डालकर उबालें तथा उसे छानकर गुप्तांग में पिचकारी देने से योनि रोग मिट जाते हैं।
5. बच: बच, अडू़सा, कटु, परवल के पत्ते, प्रियंगु के फूल, नीम की छाल इनके महीन चूर्ण की पोटली बना लें और गुप्तांग में रखें अथवा जल भांगरा के रस को साफ रूई में भिगोकर रखने से गुप्तांग की जलन, खुजली और गुप्तांग से निकलने वाला दूषित मवाद का जाना रुक जाता है।
0 Comments