"Health tips, home remedies, ayurvedic health tips, ayurvedic beauty tips, ayurvedic tips, health secrets, health tips in hindi, natural health tips in hindi"

Garbhavastha ke Samay me Laar Tapakna "गर्भावस्था के समय में लार टपकना" Complete Ayurvedic Health Tips, Ilaj on Mahila Rog in Hindi.

गर्भावस्था के समय में लार टपकना 
Salivation during pregnancy



गर्भावस्था के समय में लार टपकने पर औषधियों से चिकित्सा 

1. पाइलोकारपस :- यदि किसी गर्भवती स्त्री को बहुत अधिक पसीना आने के साथ ही लार टपक रहा हो और उसे लार ऐसा महसूस हो रहा हो कि जैसे यह आटे की की सफेदी है, शरीर के सभी भाग से अधिक पसीना आ रहा हो तो ऐसे गर्भवती के इस रोग को ठीक करने के लिए पाइलोकारपस औषधि की 3 शक्ति का उपयोग करना लाभकारी है। 

2. मर्क सौल :- गर्भावस्था के समय में अधिक मात्रा में लार आ रहा हो, मुंह लार से भरा हुआ हो लेकिन फिर भी प्यास लग रही हो तो इस अवस्था में उपचार के लिए मर्कसौल औषधि की 30 शक्ति का इस्तेमाल करें। 

3. पल्सेटिला :-  गर्भवती स्त्री को मीठा लार अधिक मात्रा में आ रहा हो तो उसकी इस शिकायत को दूर करने के लिए पल्सेटिला औषधि की 30 शक्ति का उपयोग करना लाभकारी होगा।


Post a Comment

0 Comments