"Health tips, home remedies, ayurvedic health tips, ayurvedic beauty tips, ayurvedic tips, health secrets, health tips in hindi, natural health tips in hindi"

Ayurvedic Tips "Homemade Recipe For Fairness", "रंग गोरा करने का घरेलु नुस्खा" Health Guide by Experts.

रंग गोरा करने का घरेलु नुस्खा 
Homemade Recipe For Fairness 

 

1. सुबह कच्चे दूध से चेहरा मलें और उसे थोड़ा सूख जाने पर खाने वाला नमक लगाकर उससे अपनी त्वचा रगड़े। इससे चेहरे पर जमी मैल की अतिरिक्त और मृत त्वचा निकल जाएगी।  

2.  चार चम्मच मुल्तानी मिट्टी, दो चम्मच शहद, दो चम्मच दही, एक नींबू का रस इन सभी को एक साथ मिलाकर त्वचा पर लगाएं। आधे घंटे बाद धो डाले।  

3. जौ का आटा, हल्दी, सरसो का तैल पानी में मिलाकर उबटन बना लें। रोजाना शरीर में मालिश कर गर्म जल से स्नान करें। दूध को केसर में मिलाकर पीएं। 


सांवलापन दूर करने के लिए 

 

खीरे का रस त्वचा का सांवलापन दूर करने में बहुत सहायक होता है। इसके रस को निकालकर केवल रस का ही प्रयोग किया जा सकता है। बेसन, हल्दी, नींबू, दही, गुलाब को मिलाकर लेप बनाकर उसे सप्ताह में एक बार लगाएं। दो चम्मच खीरे का रस व आधा चम्मच रस नींबू का रस मिलाकर उसमें चुटकी भर हल्दी मिलाकर लगाएं। 






Post a Comment

0 Comments