"Health tips, home remedies, ayurvedic health tips, ayurvedic beauty tips, ayurvedic tips, health secrets, health tips in hindi, natural health tips in hindi"

Ayurvedic Tips "Benefits from domestic Cow's Ghee", "देशी गाय के घी से होने वाले लाभ " Health Guide by Experts.

देशी गाय के घी से होने वाले लाभ 
Benefits from domestic Cow's Ghee

 

गाय का घी नाक में डालने से पागलपन दूर होता है।गाय का घी नाक में डालने से एलर्जी खत्म हो जाती है।गाय का घी नाक में डालने से लकवा का रोग में भी उपचार होता है।


(20-25 ग्राम) घी व मिश्री खिलाने से शराब, भांग व गांझे का नशा कम हो जाता है।गाय का घी नाक में डालने से कान का पर्दा बिना ओपरेशन के ही ठीक हो जाता है।नाक में घी डालने से नाक की खुश्की दूर होती है और दिमाग तरोताजा हो जाताहै।गाय का घी नाक में डालने से कोमा से बाहर निकल कर चेतना वापस लोट आती है।गाय का घी नाक में डालने से बाल झडना समाप्त होकर नए बाल भी आने लगते है।गाय के घी को नाक में डालने से मानसिक शांति मिलती है, याददाश्त तेज होती है।हाथ पाव मे जलन होने पर गाय के घी को तलवो में मालिश करें जलन ठीक होता है।हिचकी के न रुकने पर खाली गाय का आधा चम्मच घी खाए, हिचकी स्वयं रुक जाएगी।गाय के घी का नियमित सेवन करने से एसिडिटी व कब्ज की शिकायत कम हो जाती है।गाय के घी से बल और वीर्य बढ़ता है और शारीरिक व मानसिक ताकत में भी इजाफा होता हैगाय के पुराने घी से बच्चों को छाती और पीठ पर मालिश करने से कफ की शिकायत दूर हो जाती है। 




Post a Comment

0 Comments