पपीते और शहद का पैक
Papaya and honey pack
पपीता त्वचा को जवां बनाए रखता है। पके पपीते में विटामिन ए, सी और ई से भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। पपीता त्वचा को इंफेक्शन से बचाता है और त्वचा को नर्म, मुलायम बनाता है। पपीते के जूस में शहद मिला कर लगाने से त्वचा पर आए एजिंग के निशान खत्म होते हैं।
फेस पैक बनाने और लगाने की विधि: पके पपीते को अच्छी तरीके से मथ कर उसका पेस्ट बना लें। इसमें थोड़ा शहद मिलाकर इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें। 20 मिनट के बाद पेस्ट के सूख जाते ही चेहरे को पानी से धो लें।
0 Comments