चक्कर आने के घरेलू उपचार
Home remedies for dizziness
शहद में तुलसी के पत्तों को मिला लें और इसे चाटें। यह घरेलू उपचार भी चक्करों की समस्या को ठीक कर देता है। तुलसी के रस में थोड़ी सी चीनी मिलाकर सेवन करने से चक्कर आने की समस्या ठीक हो जाती है।चक्कर आने पर दो लौंग को आधे गिलास पानी में डालें और इसे उबाल लें। और इस पानी को पीएं।दस ग्राम आंवले का पाउडर और धनिया का भी दस ग्राम पाउडर को एक गिलास पानी में भिगों लें और सुबह इसे अच्छे से मिलाकर पीयें। इस उपाय से सिर चकराने की समस्या ठीक होने लगती है।
0 Comments