सफाई करने से हो सकता है एलर्जिक राइनाइटिस
Cleaning can cause allergic rhinitis
1 धूल व धुंए से बचें और तापमान में अचानक परिवर्तन होने पर बचाव करें।
2 मुंह और नाक पर मास्क का इसतेमाल करें। इसके अलावा बाल वाले जानवरों से दूर ही रहें।
3 यदि घर में वैक्यूम क्लीनर हो, तो झाडू की जगह उसका इस्तेमाल करें ।
4 पर्दे, चादर, बेडशीट व कालीन में नमी न लगने दें, समय-समय पर इन्हें धूप दिखाते रहें।
5 अधिक एलर्जी होने पर सुरक्षित दवाओं का प्रयोग करें या नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ से परा
0 Comments