ऑलिव ऑयल के फायदे
Benefits of Olive oil
नहाने के बाद ऑलिव आयल लगाने से शरीर से काले धब्बे समाप्त हो जाते है और त्वचा भी दिनभर निखरी रहेगी |
चेहरे और गदर्न पर ऑलिव ऑयल लगाने से चेहरे पर रोनक और गर्दन का कालापन दूर होता है |
इस का उपयोग काली त्वचा और काली कुहनियों कि समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है।
ऑलिव ऑयल नहाने के बाद 20 मिनट तक मसाज करने से स्किन कि टैनिग में आराम होता है।
चंदन के पाउडर में ऑलिव ऑयलकि 2-3 बुदे डालकर 10 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखे।
ऑलिव ऑयल से बेजान और रूखे होठ कोमल हो जाते हैं|
0 Comments