चूने के फायदे और गुण
चूना शरीर में खून को भी बढ़ाता है। अनार के रस में या संतरे के रस में बहुत ही छोटी मात्रा यानि गेहूं के दाने के बराबर चूने को मिलाकर पीने से शरीर में खून तेजी से बनता है।कंधे का दर्द हो या घुटने का दर्द , और एक खतरनाक बीमारी है चवदकलसपजपे जो कि चूने से ही ठीक होती है। महिलाओं में गर्भ के समय अधिकतर कैल्श्यिम की समस्या देखी जाती है। ऐसे में वे रोज चूने का थोड़ी मात्रा में सेवन करे। चूना गर्भवती महिलाओं में कैल्श्यिम की कमी को दूर करता है।
0 Comments