"Health tips, home remedies, ayurvedic health tips, ayurvedic beauty tips, ayurvedic tips, health secrets, health tips in hindi, natural health tips in hindi"

Ayurvedic Tips "Ayurvedic Properties of Aloe Vera", "एलो वेरा के आयुर्वेदिक गुण" Health Guide by Experts.

एलो वेरा के आयुर्वेदिक गुण 
 Ayurvedic Properties of Aloe Vera

 

एलोविरा का रस को प्रतिदिन प्रातः खाली पेट इस्तेमाल करने से पेट साफ रहता है और पेट की बीमारियों को दूर रखता है |

एलोविरा जेल को नियमित चेहरे पर लगाने से चेहरे की झुरियो को ख़त्म करता है और चेहरे की रौनक बरकरार रखता है

एलो वेरा जूस का नियमित इस्तेमाल खून को साफ करता है और हिमोग्लोबिन की कमी को भी दूर करता है |

एलो वेरा में १२ विटामिन, १८ धातु और अन्य बहुमूल्य तत्व पाए जाते है जिसके इस्तेमाल से शरिर में खून की कमी नहीं होती है और शरी के रोग प्रतिरोधक छमता को बढाता है |

एलो वेरा जूस का इस्तेमाल से जोडो के दर्द  से निजात मिलती है |

एलो वेरा के जूस को धुप में निकलने से पहले शरिर में लेप लगा कर निकलने से  से बचा जा सकता है |

एलो वेरा को बाल में इस्तेमाल करने से बाल का झड़ना कम होता है और साथ ही साथ बाल घना और डैंडरफ फ्री भी होता है |

एलो वेरा को फटी एडीयो में इस्तेमाल से जल्द राहत मिलती है |

एलोवेरा जेल को फेस पे लगाने से आप और भी जवा नजर आ सकते है ! 




Post a Comment

0 Comments